कालिम्पोंग
फाइल फोटो
२०१५ साल कालिम्पोंग के लिए घटना का साल रहा हे । ३ दिन लगातर घटना होने के बाद आज साल के चौथे दिन भी कालिम्पोंग में एक घटना से दो लोग की मौत हो गई । आज तड़के सुबह चार बजे करीबन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए के रोम्पु चेक पोस्ट अंतर्गत १० माइल इलाके में एक ट्रक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से २ मुसाफिरों की मृत्यु होने एवं एक घायल होने के मामला प्रकाश में आया हे । प्राप्त सुचना के तहत डब्लू बी ७३ सी ८३३५ नंबर वाली उक्त गाड़ी सिक्किम के राजधानी गंगटोक से सिलीगुड़ी के और कैटरिंग का माल लेकर जा रहा थे इस बीच आज सुबह ४ बजे गाड़ी के नियंत्रण खोने के चलते कलवर्ट तोड़ते हुए करीब ३० फेट निचे खाई में गिर जाने से घटनास्थल में महाराष्ट्र निवासी अन्ना एवं जीतू की मौत हो गई जब की एक घायल गौतम पटेल को उद्धार कर सिक्किम के रोम्फू पीएचसी में इलाज़ के लिए ले जाया गया । वही आज मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए कालिम्पोंग महकमा अस्पताल भेज दिया गया ।  उक्त गाड़ी का चालक कुमार छेत्री खबर लिखे जाने तक फरार  हे। पुलिस ने देर शाम गाड़ी को उद्धार कर लिया था ।