कालिम्पोंग
 गोरखा जनमुक्ति चालक महासंघ के ८ वे स्थापना दिवस आज कालिम्पोंग के टाउन हॉल में एक कायर्कर्म बीच पालन किया गया । आज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महासंघ के दिवंगत अध्यक्ष स्वर्गीय छिरिंग दोरजी भूटिया की धर्म पत्नी सुधा भूटिया उपस्तिथ थी तो वही बिशिष्ट अतिथियों में जीटीए मोटर व्हीकल बिभाग के भार प्राप्त सभासद ज्योति कुमार राई , सभासद रमेश लामा , सभासद योगेन्द्र राई आदि उपस्तिथ थे । सभासद नीमा तामांग के अध्यक्ष्ता में समापन उक्त काय्रक्रम में आज सम्पूर्ण जीटीए छेत्र , सिक्किम ,डुवार्स के चालक यूनिट के प्रतिनिधियों की व्यापक उपस्तिथि थी । कार्यक्रम में आज स्वर्गीय छिरिंग दोरजी भूटिया की धर्म पत्नी सुधा भूटिया को महासंघ को दिए गए योगदान की कदर करते हुए सम्बर्धन जनाया गया । स्वर्गीय छिरिंग दोरजी भूटिया की मृत्यु के बाद अस्थाई रूप में चल रहे कमिटी का पूर्ण गठन पिछले महीने किया गया था जिसकी आज घोसना कार्यक्रम में किया गया । आज से गोरखा जनमुक्ति चालक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र गुरुंग होंगे । वही बिनोद मोक्तान ,बिगेन लामा एवं मिलाप छेत्री को उपाध्यक्ष , सचिव किशन दियाळी एवं कोषाद्यक्ष  राजेन थापा एवं रिचर्ड रमेश भुजेल को बनाया गया हे । १० सल्लाकर एवं ३१ कार्यकारणी सदस्य के साथ सम्पूर्ण महासंग की समिति का गठन किया गया हे । वही महासंग के संरक्षक के पद में सभासद नीमा तामांग को आज रखा गया । आज के कार्यक्रम में ५७ यूनिट के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे । आज सभा को सम्बोधन के क्रम में रिचर्ड रमेश भुजेल ने चालकों के हाल पहले जैसे ही होने की बात कहा । उन्होंने सरकार के बिभीन एजेंसी के द्वारा चालकों पर लगाकर दिए जा रहे दवाब की आलोचना कर चालकों को हमेशा सामाजिक कार्य करने की सल्लाह भी दिया । कार्यक्रम को नए अध्यक्ष महेंद्र गुरुंग ने भी सम्बोधन करते हुए सभो को एक होकर चलने की बात कहा । उन्होंने चालकों के द्वारा भोगे जा रहे समस्या को हल अपनी प्रत्मिक्ता के काम होने की बात कहा । कई सरकारी निकायों में चालकों के परिवार के लोगो को काम देने की मांग भी किया ।  वही कार्यक्रम में मोटर व्हीकल बिभाग के भार प्राप्त सभासद ज्योति कुमार राई ने कहा की हाल तक उक्त बिभाग सम्पूर्ण रूप से जीटीए में हस्तांतरण नहीं हुआ हे जिसके काफी समस्या का सामना करना पद रहा हे । उन्होंने कहा की ट्रांसपोर्ट बिभाग जीटीए के पास हे पर मोटर व्हीकल बिभाग सरकार ने हाल तक हस्तांतरण नहीं किया । उन्होंने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बोर्ड बन चुकने की बात कहते हुए उस बोर्ड के सदस्य को मनोनीत करने की की जानकारी भी दिया । उन्होंने सरकार के बिभाग हस्तांतरण करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा की हम पूरी तरीके से काम नहीं कर पा रहे हे । आज सभा में पत्रकार स्वराज थापा , होराक से संजोगिता सुब्बा के अलावा व्यापक संख्या में चालकों की उपस्तिथि देखा गया था ।