कालिम्पोंग
जनमुक्ति चालक महांसघ कालिम्पोंग के जनवरी ४ तारिख महासम्मेलन सम्पन होगा । इसी विषय लेकर आज जनमुक्ति चालक महासंघ की एक सभा सम्पन्न हुआ । विभिन्न युनिट लगायत क्षेत्र के  प्रतिनिधि को लेकर सम्पन हुए सभा में महासंघ से महेन्द्र गुरूङ, किसन दियाली लगायत व्यापक चालकों की उपस्तिथि देखा गया था । सभा के बाद पत्रकारो के बात करते हुए किसन दियाली ने चालक महासंघ के महाअधिवेशन ४ जनवरी में सम्पन होने की जानकारी दिया । उक्त दिन चालक महासंघ के नई समिति जो गठन हो चूका हे उसकी आधिकारिक घोसना भी किया जायेगा । यहाँ के रामकृष्ण रंगमञ्च में होने वाले उक्त महाअधिवेशन में गोरूबथान, मल्ली, टिस्टा, दार्जीलिङ, कार्षियोंग,सिक्किम आदि से चालक संगठन के सदस्य भी उपस्तिथ रहने की जानकरी उन्होंने दिया । वही महेन्द्र गुरूङ ने उक्त महाअधिवेश में जीटीए प्रमुख कार्यपाल विमल गुरूङ को भी आमंत्रित करने की जानकारी दिया । इसी साल चालक महासंघ के सभापति के निधन के बाद सांगठनिक गतिविधि धीमा पड़ गया था । विभिन्न स्थान लगायत क्षेत्र के चालक वर्ग को फिर एकत्रित कर  संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ही महासंघ के नई समिति साथ ही महाअधिवेशन के आयोजन करने की जानकरी गुरुंग ने दिया ।  उक्त महाअधिवेश में यातायात विभागीय सभासद् ज्योतिकुमार राई, पर्यटन विभागीय सभासद् दावा लेप्चा भी उपस्थित रहने की जानकारी भी उन्होंने देते हुए सभा के कारण लोगो को होने वाली समस्या पर पहले ही माफ़ी गुरुंग ने संगठन के और से माँगा हे ।