कालिम्पोंग,२७ दिसंबर
नेपाली साहित्य अध्ययन समिति कालिम्पोंग के जयन्ती विभाग के आयोजना में आज जातीय कवि अगम सिंह गिरी के ८८ वे जन्म जयन्ती समिति के भाइचन्द प्रधान प्रेक्षागृह में समिति के अध्यक्ष ज्ञान सुतार के अध्यक्षता में पालन किया । कार्यक्रम का स्वागत भाषण समिति के सचिव बी बी शर्मा ने रखा । कवि अगम सिंह गिरी के व्यक्तित्व एवं कृति पर ञान सुतार ने आज वार्ता प्रस्तुत किया । कवि गिरी के तस्वीर आगे दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर आरम्भ हुए कार्यक्रम में मनोज वोगटी, राकेश शर्मा, प्रणेश पाख्रिन,टीएन सुवेदी,रत्नकुमार फुँयेल आदि ने कविता पाठ किया । ललित छेत्रीद्वारा सञ्चालित उक्त कार्यक्रम में समिति के सचिव बीबी शर्मा, कथाकार सञ्जय बिष्ट,साहित्यकार सानुमति राई, भवानी वागदास साहित्यकार गौरी नेम्वाङ आदि उपस्थित थे ।  वही दूसरी और गोरामुमो कालिम्पोंग महकमा समिति ने भी कवि गिरी के स्मरण करते हुए आज एक कार्यक्रम का आयोजना किया था । यहाँ के श्यामादेवी भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज वोगटी उपस्तिथ थे । महकमा समिति के सदस्य वर्ग की उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम में कवि गिरी के योगदान पर चर्चा किया गया । गोरामुमो महकमा समिति के आयोजना में सम्पन हुए कार्यक्रम में आज उपस्तिथ लोगो ने कविता वाचन भी किया । कार्यक्रम का सञ्चालन अनिल लोप्चन द्वारा किया गया था ।