18 June 2015

कालिम्पोंग : 17 जून

क्षेत्र के अलगड़ा बाजार निवासी 13 वर्षीय कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना मंगलवार सायं लगभग चार बजे की बताई जा रही है। जब पीड़िता कोई सामान खरीदने के लिए अपने घर से बाजार जा रही थी। पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को महकमा अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी अलगड़ा के ही निवासी माइकल लेप्चा (24) ने पीड़िता को फुसलाकर घुमाने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया। जिसे 16 माइल निवासी 50 वर्षीय जीवन गुरुंग चला रहा था। आरोप है कि दोनों ने लाभा के रास्ते में पड़ने वाले जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार रात में देर से पहुंचने पर जब देर होने का कारण पूछा गया, तो पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने अलगड़ा पुलिस पोस्ट में दोनों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके पुलिस पोस्ट से घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के सेकेंड ऑफिसर उपनिरीक्षक एन शेर्पा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक लेंडुप भूटिया, दिनेश थापा एवं अलगड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश खाती ने देर रात छापेमारी कर आरोपी वाहन चालक 16 माइल निवासी जीवन को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाद में मुख्य आरोपी माइकल लेप्चा(24) को भी अलगड़ा से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए स्थानीय महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted on Thursday, June 18, 2015 by Mukesh sharma

No comments

4 January 2015

कालिम्पोंग
फाइल फोटो
२०१५ साल कालिम्पोंग के लिए घटना का साल रहा हे । ३ दिन लगातर घटना होने के बाद आज साल के चौथे दिन भी कालिम्पोंग में एक घटना से दो लोग की मौत हो गई । आज तड़के सुबह चार बजे करीबन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए के रोम्पु चेक पोस्ट अंतर्गत १० माइल इलाके में एक ट्रक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से २ मुसाफिरों की मृत्यु होने एवं एक घायल होने के मामला प्रकाश में आया हे । प्राप्त सुचना के तहत डब्लू बी ७३ सी ८३३५ नंबर वाली उक्त गाड़ी सिक्किम के राजधानी गंगटोक से सिलीगुड़ी के और कैटरिंग का माल लेकर जा रहा थे इस बीच आज सुबह ४ बजे गाड़ी के नियंत्रण खोने के चलते कलवर्ट तोड़ते हुए करीब ३० फेट निचे खाई में गिर जाने से घटनास्थल में महाराष्ट्र निवासी अन्ना एवं जीतू की मौत हो गई जब की एक घायल गौतम पटेल को उद्धार कर सिक्किम के रोम्फू पीएचसी में इलाज़ के लिए ले जाया गया । वही आज मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए कालिम्पोंग महकमा अस्पताल भेज दिया गया ।  उक्त गाड़ी का चालक कुमार छेत्री खबर लिखे जाने तक फरार  हे। पुलिस ने देर शाम गाड़ी को उद्धार कर लिया था ।

Posted on Sunday, January 04, 2015 by Mukesh sharma

No comments

कालिम्पोंग
शनिवार यहाँ के डम्बर चौक में गोरामुमो कार्यकर्ता पर हुए हमले के सिलसिले में कालिम्पोंग पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया हे । काल रात चलाये गए छापामारी अभियान में पुलिस ने लोअर नेवर गाव निवासी संतोष राई(२६) एवं राजेन राई (२६) को उनके घरो से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर उक्त घटना में सम्मलित होने के कारण ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुआ हे । दोनों को आज आईपीसी के धारा ३४१/३२६/३०७/३७९/३४ के तहत मुद्दा कर आज कालिम्पोंग अदालत में पेश किया गया जहा से दोनों की ज़मानत अर्जी को ख़ारिज करते हुए १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हे ।

वही आज  गोरामुमो कार्यकर्ता पर हुए हमले के केस के सिलसिले एवं प्रगति जाने के लिए आज गोरामुमो कालिम्पोंग ब्राँच के प्रतिनिधियों के थाना प्रभारी ए गुप्ता से मुलाक़ात किया । इस अवधी आज तक के जांच एवं दो लोगो की गिरफ़्तारी करने की जानकारी थाना ने प्रतिनिधियों को दिया । वही मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ब्रांच के सचिव कमल भट्टराय ने आज कहा की अभी तक के जांच से पार्टी संतुस्ट हे । उन्होंने कहा की आज पार्टी ने थाना में केस में शामिल लोगो को ज़ल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी किया हे । उन्होंने मोर्चा के हत्यकांड के राजनितिक कारन करने के आरोप को भी निराधार किया । उन्होंने कहा की भविस्य में ऐसे कांड न हो एवं जनता को सचेत करने के लिए हम काम कर रहे थे पर हमारे कार्यकर्ता पर अचानक हमला बोलना एक दम दुर्भ्यजनक हे ।

Posted on Sunday, January 04, 2015 by Mukesh sharma

No comments

कालिम्पोंग
 गोरखा जनमुक्ति चालक महासंघ के ८ वे स्थापना दिवस आज कालिम्पोंग के टाउन हॉल में एक कायर्कर्म बीच पालन किया गया । आज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महासंघ के दिवंगत अध्यक्ष स्वर्गीय छिरिंग दोरजी भूटिया की धर्म पत्नी सुधा भूटिया उपस्तिथ थी तो वही बिशिष्ट अतिथियों में जीटीए मोटर व्हीकल बिभाग के भार प्राप्त सभासद ज्योति कुमार राई , सभासद रमेश लामा , सभासद योगेन्द्र राई आदि उपस्तिथ थे । सभासद नीमा तामांग के अध्यक्ष्ता में समापन उक्त काय्रक्रम में आज सम्पूर्ण जीटीए छेत्र , सिक्किम ,डुवार्स के चालक यूनिट के प्रतिनिधियों की व्यापक उपस्तिथि थी । कार्यक्रम में आज स्वर्गीय छिरिंग दोरजी भूटिया की धर्म पत्नी सुधा भूटिया को महासंघ को दिए गए योगदान की कदर करते हुए सम्बर्धन जनाया गया । स्वर्गीय छिरिंग दोरजी भूटिया की मृत्यु के बाद अस्थाई रूप में चल रहे कमिटी का पूर्ण गठन पिछले महीने किया गया था जिसकी आज घोसना कार्यक्रम में किया गया । आज से गोरखा जनमुक्ति चालक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र गुरुंग होंगे । वही बिनोद मोक्तान ,बिगेन लामा एवं मिलाप छेत्री को उपाध्यक्ष , सचिव किशन दियाळी एवं कोषाद्यक्ष  राजेन थापा एवं रिचर्ड रमेश भुजेल को बनाया गया हे । १० सल्लाकर एवं ३१ कार्यकारणी सदस्य के साथ सम्पूर्ण महासंग की समिति का गठन किया गया हे । वही महासंग के संरक्षक के पद में सभासद नीमा तामांग को आज रखा गया । आज के कार्यक्रम में ५७ यूनिट के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे । आज सभा को सम्बोधन के क्रम में रिचर्ड रमेश भुजेल ने चालकों के हाल पहले जैसे ही होने की बात कहा । उन्होंने सरकार के बिभीन एजेंसी के द्वारा चालकों पर लगाकर दिए जा रहे दवाब की आलोचना कर चालकों को हमेशा सामाजिक कार्य करने की सल्लाह भी दिया । कार्यक्रम को नए अध्यक्ष महेंद्र गुरुंग ने भी सम्बोधन करते हुए सभो को एक होकर चलने की बात कहा । उन्होंने चालकों के द्वारा भोगे जा रहे समस्या को हल अपनी प्रत्मिक्ता के काम होने की बात कहा । कई सरकारी निकायों में चालकों के परिवार के लोगो को काम देने की मांग भी किया ।  वही कार्यक्रम में मोटर व्हीकल बिभाग के भार प्राप्त सभासद ज्योति कुमार राई ने कहा की हाल तक उक्त बिभाग सम्पूर्ण रूप से जीटीए में हस्तांतरण नहीं हुआ हे जिसके काफी समस्या का सामना करना पद रहा हे । उन्होंने कहा की ट्रांसपोर्ट बिभाग जीटीए के पास हे पर मोटर व्हीकल बिभाग सरकार ने हाल तक हस्तांतरण नहीं किया । उन्होंने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बोर्ड बन चुकने की बात कहते हुए उस बोर्ड के सदस्य को मनोनीत करने की की जानकारी भी दिया । उन्होंने सरकार के बिभाग हस्तांतरण करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा की हम पूरी तरीके से काम नहीं कर पा रहे हे । आज सभा में पत्रकार स्वराज थापा , होराक से संजोगिता सुब्बा के अलावा व्यापक संख्या में चालकों की उपस्तिथि देखा गया था ।


Posted on Sunday, January 04, 2015 by Mukesh sharma

No comments


कालिम्पोंग
जनजाति के माग को तीव्र बनाने के उद्देश्य से खम्बु राइट्स मुभमेन्ट के बिभीन जगहों में शाखा गठन कार्य आज से शुरू हुआ । राई जाती के युवा वर्ग को संगठन में समावेश करने के उद्देश्य से शुरू किये गए उक्त कमिटी गठन अब प्रत्येक क्षेत्र में गठन करने की जानकारी प्राप्त हुआ हे । आज इसी  अन्तर्गत यहाँ के महाकाल डाँडा क्षेत्र में किराँती खम्बु राई संस्कृतिक संस्थान की एक सभा सम्पन्न  बीबी राई के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमे हाल में सम्पन हुए दिल्ली धरना पर चर्चा किया गया । विनेश राई द्वारा सञ्चालित उक्त सभा में सचिव सुवेश राई र खम्बु राइट्स मुभमेन्ट के प्रवक्ता सन्दीप कुलुङ,चन्द्र राई,एमके राई आदि की उपस्थिति थी । आने वाले दिनों के कार्यक्रम में सम्पूर्ण युवा वर्ग को समावेश कर लक्ष्य् प्राप्ति के आह्वान आज प्रवक्ता सन्दिप कुलुङ ने करते हुए अब प्रत्येक क्षेत्र में खम्बु राइट्स मुभमेन्ट के शाखा प्रशाखा खोलने की जानकारी दिया । आज क्षेत्र के खम्बु राइट्स मुभमेन्ट शाखा भी गठन किया गया जिसमे संयोजक बिरेन राई लगायत दस कार्यकारी सदस्य को चयन किया गया । वही महाकाल डाँडा के पुराने शाखा समिति को विगठन कर आज नई समिति का गठन भी किया गया जिसके अध्यक्ष शरद राई,उपाध्यक्ष मनोज खम्बु,सचिव विनेश राई,सहसचिव देवप्रकाश राई एवं कोषाध्यक्ष टीकाराम राई को शामिल किया गया । आज कार्यक्रम में व्यापक राई जाती के लोगो की उपस्तिथि देखा गया था ।

Posted on Sunday, January 04, 2015 by Mukesh sharma

No comments